0.08 --> 78.885
फ़र्क बस इतना है कि आंकड़े बदल गए हैं .
भारतीय जनता party की सरकार वन रही है मोदी जी के नेतृत्व में .
BJP बहुमत के जादुई आंकड़े तक अकेले बेशक ना पहुंच पाई हो , लेकिन बहुमत उसके साथ है क्योंकि NDA के पास ना सिर्फ दो सौ बहत्तर का स्पष्ट आंकड़ा है बल्कि उसके आगे की करीब पच्चीस सीटों पर भी उसका ही क़ब्ज़ा है .
देश बड़े फ़ैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा .
यह मोदी की guarantee है .
लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रही है .
अब तो NDA की तीसरी बार बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो चुकी है .
आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है .
182.545 --> 249.685
19 62 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है .
अपने दो कार्यकाल में विकास की नई गाथा लिखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का संकल्प फिर से दोहराया है .
PM ने अपने तीसरे कार्यकाल की प्राथमिकताएं भी जाहिर कर दी है और भ्रष्टाचारी ताकतों को दो टूक संदेश दे दिया है .
मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं .
जिन्होंने जनता को लूटा है उनको लौटाना ही पड़ेगा लोकतंत्र का सबसे खूबसूरत पक्ष होता है कि सरकारें बनती है , गिरती है .
कभी पक्ष जीतता है , कभी विपक्ष सत्ता में आता है , लेकिन हर हाल में जनता की जीत होती है , जनादेश की जीत होती है .
इन चुनावों में एक तरफ NDA चार सौ पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरा और उसे तीन सौ के करीब संतोष करना पड़ा वहीं विपक्ष के दो सौ पचानवे के दावों की भी जनता ने ऐसी धज्जियां उड़ाई कि पूरा NDA गठबंधन मिलकर भी सिर्फ BJP के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया .
दस साल के बाद लगातार तीसरी बार जनता जनार्दन का प्यार उनका आशीर्वाद हमारा हौसला बढ़ाता है .
हमारे संकल्प को नई मजबूती देता है .
नई ऊर्जा देता है .
हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए , जितनी लोकसभा चुनाव में अकेली BJP ने जीती है .
आंकड़ों में बहुमत से काफ़ी दूर होने के बावजूद , हिंदी गठबंधन की सत्ता पर काबिज होने की कोशिशें शुरू हो गई है .
बैठकों पर बैठकें और संदेश पर संदेश दिए जा रहे हैं वहीं NDA कुंडबे ने एकजुट का ऐलान करते हुए नई सरकार की तैयारियां शुरू कर दी है नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है संभव है कि दो तीन दिन में नामों को final कर लिया जाएगा और आज जून को नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं .
Bureau report , NewRAT .