दोस्तों आज इंडिया में पचास लाख से ज्यादा लोग सोशल सेलिंग बिजनिस कर रहे हैं और उसमें से नाइंटी नाइन परसेंट लोग पूरा काम मैन्यूअली कर रहे हैं ।
खुद ही पोस्ट क्रीएट करते हैं ।
खुद ही कस्टमर से कम्यूनिकेट करते हैं ।
सिर्फ एक परसेंट ऐसे लोग हैं जो अपना सोशल सेलिंग बिजनिस को ऑटोमेट करके रखें ।
नमस्कार दोस्तों में हूँ लक्षित सेठिया आप देख रहे हैं सोशल ऍम और आज की इस विडियो में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप अपनी सोशल सीलिंग को ऑटम एट कर सकते हो और ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हो ।
एक पंद्रह मिनट की विडियो में आपको पूरा पता चल जाएगा कि कैसे आप आपने ऑनलाइन बिजनिस उसको ऑटम एट कर सकते हो ।
आज मैं देखता हूँ जितने भी ऑनलाइन सॉलर है ये बहुत मेहनत करते हैं ।
एक एक करके कंटेंट क्रीएट करते हैं ।
एक एक करके पोस्टिंग करते हैं ।
फॅमिली जितने भी कस्टमर है उनके साथ डील करते हैं और इतना वर्क करने के बाद उनकी एक सेल होती है और दोस्तों मेहनत करना जरूरी है ।
लेकिन थोडा स्मार्ट ली और अगर आप एक काम को बार बार करोगे वही प्रौसेस को बार बार रिपीट करोगे तो स्मार्ट वर्क नहीं होगा ।
आपको आपने ऑनलाइन बिजनिस को इस तरीके से ऑटम एट करके रखना पडेगा की जब आप काम नहीं भी कर रहे हो तो आपका सिस्टम चलते रहे और आपको पैसा आते रहे और यही चीज आज मैं आप सभी को इस विडियो में बताने वाला हूँ ।
ये विडियो बहुत इंपॉर्टेंट है ।
इस विडियो में मैं आपको पांच ऐसी टेक्नीक्स बताऊंगा जिससे आप अपने सोशल सीलिंग बिजनिस को ऑटोमेट कर सकते है ।
लेकिन सबसे पहले समझते हैं कि भाई ये सोशल सीलिंग क्या होती है और ऑटम एशिन क्या होता है ?
सोशल सीलिंग मतलब जब आप अपने प्रोडक्ट के सर्विस इसको सोशल मीडिया के थ्रू सेल करते हैं उसे हम सोशल सीलिंग बोलते हैं ।
आप सोशल मीडिया में कंटेंट क्रीएट करके अपनी खुद की कम्यूनिटी बनाते हो , ट्रस्ट गेन करते हो और उसी कम्यूनिटी को आप प्रोडक्ट सेल करते हो ।
मैं पहले भी पिछले चार साल से ये चीज सोशल सीलिंग के बारे में लोगों को बताते आ रहा हूँ ।
अब आप उसमें बहुत सारे लोग पूछेंगे कि भाई सोशल मीडिया ऍम क्यों नहीं करते तो इंडिया में डाॅ लिंग करना बहुत मुश्किल है ।
लोग अननोन वेबसाइट पे उँगली पे नहीं करते ।
वो पहले चाहते हैं कि कम्यूनिकेट करे पहले इंटरैक्ट करे ।
फाउंडर के साथ जो भी जिसकी भी कंपनी उनके साथ पहले बातचीत करें और उसके बाद आगे पे मिंट करें तो इंडिया में सोशल सीलिंग है वो ज्यादा प्रोफिटेबल हैं , उँगली स्टार्ट की जा सकती है ।
लोगों को जल्दी ट्रस्ट आता है क्योंकि लोग उनके कंटेंट के साथ इंगेज कर सकते हैं , उँगली हाॅट हो सकते हैं , बात कर सकते हैं और वही अगर देखिए तो डाॅॅ साइट बना के काम करोगे तो आपको मार्किटिंग का बहुत ज्यादा ॅ आ जायेगा ।
इसीलिए इंडिया में जिसको भी ऑनलाइन सेलिंग शुरू करना होता है वो पहले सोशल सीलिंग से स्टार्ट करता है और उसके बाद जब उसको सोशल सीलिंग प्रॉपर ली ग्रो हो जाता है तब वो अपने बिजनिस कोई कमर पे शिफ्ट करता है ।
अब पता है सोशल सीलिंग में बिजनेस स्टार्ट करना भी बहुत ईजी आपको कोई इन्वेस्ट मिंट नहीं लगता ।
आप को कोई वेबसाइट् की जरूरत नहीं है ।
आप उँगली सोशल मीडिया एप्लिकेश इनसे ही अपने खुद का बिजनिस का इको सिस्टम बना लेते हो ।
मतलब आप इंस्टाग्राम , फेसबुक , यूटूब ॅ प्लिकेशन को मार्किटिंग यूस करते हो ।
जहाँ पे आप अपना कंटेंट पोस्ट करते हो , अपनी कम्यूनिटी बनाते हो फिर आप हाॅफ है अपने खुद का ईमेल अकाउंट है वहाँ पे कस्टमर को लेके आते हो जहाँ से आप कस्टमर के साथ कम्यूनिकेट करते हो और ई गाली कस्टमर को प्रोडक्ट सेल करते ।
इसके अलावा मार्किट में बहुत सारे टूल्स और सॉफ्टवेर है जिसके त्रु आप इस सोशल सीलिंग बिजनिस को ऑटोमेट करते हो ।
अब देखिये ऑटम एशिन का ये मतलब नहीं है कि कम्प्लीटली आपका वर्क ऑटम एट हो जायेगा और आप खाली बैठे रहोगे और ऑटोमेटिकली आपको पैसा आता रहेगा ।
ऑटम एशिन का ये मतलब है कि आप एक प्राॅक्टर ताकि आपको वही काम बार बार में ना करना पडे ।
ऑटम एशिन से आपकी बिजनिस स्पीड आती है और आप बडे स्केल पे अपने सोशल सेलिंग बिजनिस को ग्रो कर सकते हो ।
अगर आप पहले से सोशल सीलिंग कर रहे हो तो आपको पता ही होगा कि पांच फॅस होते है जिसको आप फॉलो करते हो ।
सबसे पहले आप बेसिकली कंटेंट क्रीएट करते हो ।
इमेजिज होती है ।
विडियो होती है जो आप पोस्ट करने वाले होते हैं ।
अपने सोशल मीडिया पे पहले उसको क्रीएट करते हो जिसमें सबसे ज्यादा टाइम जाता है ।
फिर होता है पोस्टिंग आप उस कंटेंट को पोस्ट करते हो ।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पे पोस्टिंग के बाद होता है प्रमोशन ।
आप उस कंटेंट को और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को अलग अलग जगह पे अलग अलग ऍम प्रमोट करते हो ।
फिर होता है कस्टमर ऍम गेज मिंट मतलब जो भी आपकी प्रोफाइल देख के आपके पास आता है , हाॅट या इंस्टग्राम पे या फिर आपकी ईमेल पे आप उनके साथ कम्युनिकेट करते हो और फिर कस्टमर सपोर्ट , कस्टमर इंगेजमेंट के बाद आखिरी प्रोसेस होता है ऑर्डर बुकिंग जिस फॅस में आप कस्टमर से ऑर्डर रिसीव करते हो ।
अभी तक की बहुत सारे लोग इस चीज को मैन्यूअली करते आ रहे थे ।
अब मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप इन पांचों फॅस को ऑटोमेट कर सकते हो ।
तो सबसे पहले बात करते हैं कंटेंट ऑटम एशिन की ।
देखिए भाई किसी भी ऑनलाइन बिजनिस में कंटेंट सबसे मेन चीज होती है क्योंकि कंटेंट ट्रस्ट ऍम रेट करता है ।
आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल ऐसी बनानी है कि कोई भी बंदा उसमें है तो सबसे पहले उँगली ट्रस्ट कर ले ।
आपके बिजनिस के बारे में सारी इन्फॉर्मेशन मिल जाए तो बहुत सारे लोग प्रमोशन के पीछे भागते है ।
प्रमोशन बाद में आता है ।
सबसे पहले तो आप अपनी खुद की एक ऐसी प्रोफाइल बनाते हो जिसको देख के कस्टमर उँगली कन्वर्ट हो जाए आपके पास और उसके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होता है कि आप सही कंटेंट अपनी प्रोफाइल में पोस्ट करो ।
जो ट्रस्ट ऍम रेट करें ।
हमने पांच ऐसे कंटेंट निकाल के रखे हैं जिसको अगर आप पोस्ट करेंगे ।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे तो उँगली आप कस्टमर का ट्रस्ट गेम सबसे पहला कंटेंट होता है टेस्ट इमोशनल कंटेंट जिसमें आप ऑलरेडी अपने जो कस्टमर की फीडबैक है रीव्यूज है उनका टेस्ट इमोशनल आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हो तो अगर आप इंस्टाॅल करते हैं तो आपको एक पार्ट में तो कम्प्लीटली टेस्ट इमोशनल पोस्ट करना चाहिए ।
ऍम अल सबसे ज्यादा पाॅवरफुल होता है ।
ट्रस्ट गेन करने के लिए लोग देखते हैं कि भाई कोई और आपकी सर्विस लेके खुश हुआ है तो वो भी गाली आपके ऊपर ट्रस्ट करते हैं ।
अब दूसरा कंटेंट है बिजनिस फॅस का ।
आप लोगों को दिखाओ कि किस तरीके से आपका बिजनिस फंक्शन करते हैं ।
कैसे आप प्रोडक्ट को स्टोर करते हो , किस तरीके से आप पैकिंग करके रखते हो , कैसे आपके प्रोडक्ट कॅालिंग होती है ।
लोग जब बिजनिस का प्रोसेस देखते हैं ना तो उनको आपके प्रोडक्ट , आपकी सर्विस के ऊपर अच्छे से ट्रस्ट होता है ।
तीसरा पाॅवरफुल कंटेंट होता है बिजनिस ग्रोथ का यानी कि आप स्टेटिस्टिक्स दिखाओ कि आपका बिजनिस कितनी तेजी से ग्रो हो रहा है ।
ये देख के भी लोगों को बहुत ट्रस्ट होता है क्योंकि उनको समझ आता है कि आप जो कर रहे हो वो सही कर रहे हो ।
इसलिए आपका बिजनिस ग्रो हो रहा है और वो आपके प्रोडक्ट आपकी सर्विस पे ।
इसके कारण ट्रस्ट करते हैं तो जितना हो सके अपनी स्टेटिस्टिक्स दिखाओ तो जैसे कि अगर मैं अपना ऍम पाल लूँ तो जैसे ही हाँ उनको यूटूब में माइल स्टोन रीच करते हैं जैसे दो लाख तीन लाख सब्स्क्राइबर होते हैं ।
हम एक पोस्ट बनाके अपने सोशल मीडिया पे डाल देते हैं तो वहाँ से लोगों को पता चलता है कि हाँ भाई इनके बिजनिस में दम है इसलिए इन का बिजनिस ग्रो हो रहा है ।
अब चौथे टाइप का कंटेंट ट्रस्ट आॅनर एट करते हैं ।
वो होता है डिस्काउंट और ऑफर्स पोस्ट करना ताकि लोग एक्साइटिड रहे लोगों को पता चलते रहे ।
अब इंडिया में हर कोई प्राइस सेंसिटिव होता है तो जब वो देखते हैं कि हाँ भाई आपके बिजनिस में कोई डिस्काउंट है या कहीं से उनको कोई कूपन कोड मिल जाता है तो ये उनके लिए एक एक्साइटमेंट पैदा करते हैं और कहीं ना कहीं वो उँगली कन्वर्ट हो तो ये पोस्ट आपको अपने सोशल मीडिया में बीच बीच में इनक्लूड करना है कि कोई नया गिव अवे दे दिए ।
कोई नया ऑफर दे दिए , कोई नया डिस्काउंट दे दिए , कोई ऐसा गेम खिला दिया जिससे कस्टमर को उँगली डिस्काउंट मिल रहा है ।
ये बहुत अच्छा वर्क करता है और ई गाली ऍम भी ले के आती है ।
ट्रस्ट भी जनरेट करता है ।
इसके बाद दोस्तों पांचवे टाइप का कंटेंट है ।
वो नयी ऑडियंस को आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल तक के लेके जाता है और वो होता है आपका ऍम गेजिंग काॅलिंग कंटेंट ली आज की डेट में सबसे ज्यादा चल रही है ।
शॉर्ट विडीओ मुँह से बहुत सारे लोग आपको देखते हैं और डाॅली आपकी प्रोफाइल तक ।
क्या मुँह के अलावा अगर आप खाली स्टाॅप पोस्ट कर रहे हैं तो इन मुँह में आपको कॉल डाॅन रखना है या तो लोग उसमें किसी को टॅाक करें या फिर लोग आपकी प्रोफाइल में जा के आप को फॉलो करें या फिर आपके कंटेंट को किसी के साथ शेयर करें ।
आपको कुछ न कुछ कॉल ॅ तो रखना ही है ।
जैसे सपोर्ट अगर मैं वाॅल कर रहा हूँ जैसे कि आप ऍन लिख सकते हो कि शेर दिस वन वन हू विल गिफ्टिंग बर्थडे तो लोग उस वक्त को उनको शेर करेंगे जहाँ से वही गिफ्ट लेना चाहते हैं ।
अब दोस्तों अगर आप पांचो टाइप के कंटेंट को अपने प्राॅक्टर लिए तो आपका कंटेंट ऑटोमेशन हो जायेगा ।
एक दिन आपको डॅाल वाला कंटेंट क्रिएट करना है ।
एक दिन आपको बिजनिस ग्रोथ वाला कंटेंट क्रीएट करना है ।
एक दिन आपको ऍम वाला कंटेंट क्रीएट करना है ।
एक दिन आपको डिस्काउंट ऑफर वाले कंटेंट डालने तो आपका एक फॅस के थ्रू आपका कंटेंट ऑटोमेशन होते जाएगा ।
अब एक बार कंटेंट बनाने के बाद दूसरा स्टॉप होता है ।
कंटेंट को पोस्ट करना है और वो भी अपने आप में चैलेंजिंग होता है ।
बहुत टाइम लगता है फॅमिली कंटेंट को पोस्ट करने के लिए ।
इसलिए मैं आपको बताने वाला हूँ की पोस्टिंग ऑटम एशिन किस तरीके से होती है ।
अब दोस्तों पोस्टिंग ऑटम एशिन के लिए और मार्किटिंग के लिए भी है कि आप अपनी ब्लॅड की मल्टिपल प्रोफाइल बनाओ ताकि हो सकता है कभी आप की अगर कोई प्रोफाइल बाॅन हो गई है इंस्टग्राम उसको डिसेबल कर दिया तो आपके पास और भी आपकी प्रोफाइल रहे ।
अब इंस्टग्राम ने भी एक फीचर दे दिया जिससे आप मल्टिपल प्रोफाइल में एक बार में अपना कंटेंट को पोस्ट कर सकते हो तो आप मल्टिपल प्रोफाइल मेंटेन कर सकते हो और इंस्टग्राम के थ्रू पांच प्रोफाइल में एक साथ एक कंटेंट को एक बार में पोस्ट कर सकते हो ।
अगर आप के पास और सोशल मीडिया अकाउंट है और आपको बल पे पोस्ट करना है तो यहाँ पे आप एक क्लोन ऍफ आता है जिससे आप बेसिकली इंस्टाॅल और एक लोन एप्लिकेशन बना सकते हैं और उस इंस्टग्राम के क्लोन एप्लिकेशन से भी अगर पांच अकाउंट अपना ॅ कर सकते हो तो बेसिकली आप दो इंस्टग्राम से दो बार में टोटल दस अकाउंट में एक बार में पोस्ट कर सकते हो ।
क्लोन आपसे अगर यही चीज आपको अपनी फॅमिली करनी है , फ्री ऑफ कॉस्ट करनी है तो फेसबुक का खुद का टूल है ।
क्रिकेटर स्टूडियो आप सर्च कर सकते हैं ।
इस को यहाँ पे आप अपने इंस्टग्राम अकाउंट को लिस्ट करके अपने पोस्ट को एक बार में स्माॅल कर सकते हैं ।
तो मैं जनरली कैसे करता हूँ कि मैं सैटर्डे संडे जब मेरे पास खाली टाइम होता है तो एक बार में मैं बल्क में आपने पोस्ट वोस्ट मिलजुल कर देता हूँ और हफ्ते भर वो अलग अलग टाइम पे ऑटोमेटिकली मेरे इंस्टाॅल फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट होते रहते हैं ।
अब पोस्टमॉर्टम एट करने के लिए एक और एक बहुत बढिया टूल है जिसका नाम है होल्ड स्वीट ।
इसमें बेसिकली आप अपने ऍम सोशल मीडिया अकाउंट्स में एक बार मैं आपने पोस्ट को ऑटोमेट कर सकते हो ।
बहुत बढिया ये टूल है ।
लेकिन ये पेड टूल है और इसमें आप क्या है ?
एक खाली इंस्टग्राम पे नहीं मल्टिपल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे कर सकते हो ।
ऍम यूटूब में भी कर सकते हो तो याद रखिए दोस्तों जितना पोस्ट करेंगे और जितना अच्छे से ऑटोमेट करेंगे आपकी बिजनिस की उतनी ज्यादा मार्किटिंग अब हम आते है मेन पॉइंट में जिसका आपको इंतजार होगा कि भाई प्रमोशन को किस तरीके से ऑटोमेट करें ।
तो सबसे ब्लॅाक मैं आप सभी को शेयर कर रहा ।
मैंने पहले भी आपने विडियो पे शेर की थी उसी चीज को मैं अभी रीपीट करूँगा की आपको देखना है कि आपका कौन सा कंटेंट अच्छा परफॉर्म कर रहा है ।
उसके बाद आपको ऍम गेज मिंट वाली फेसबुक ॅ होती है ।
मतलब बेसिकली आपको फेसबुक फॅार पे जाना है ।
वहाँ पे जाने के बाद क्रीएट ॅ क्लिक करना क्रीएट पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे अब्जेक्टिव आ जाएंगे तो वहाँ पे आपको ऍम गेज मिंट साॅफ्ट करना है ।
ऍम करने के बाद आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल वहाँ पे सलेक्ट कर सकते हैं और मल्टिपल अपना कंटेंट सलेक्ट कर सकते हैं ।
उससे क्या होगा ?
जब आप फेसबुक पे करोगे तो फेसबुक आपको ऑॅफ इक लाके देगा तो एक तरीके से आपका प्रमोशन ऑटोमेट हो जाता है ।
यहाँ पे की आपको ज्यादा फॅमिली प्रमोट करने की जरूरत नहीं है ।
फॅमिली कहीं पे लिंक डालने की या किसी को फॉलो अनफॉलो करने की जरूरत नहीं है ।
आप फेसबुक को पैसा दो फेसबुक आपको फॉलोअर्स ला के दे देगा ।
फेसबुक ॅ को अच्छे से सीखना है तो इसके लिए मैंने ऑलरेडी एक विडियो बनाई है प्लस हमारी खुद का एक डिजिटल मार्किटिंग कोर्स है जिसमें डिटेल में फेसबुक एडवर्टाइजमेंट सिखाई हुई है ।
अगर आप इंटरेस्टेड है तो जा के देख सकते हैं उसकी भी लिंक पे डिस्क्रिप्शन पे दे दिया ।
अब दोस्तों यहाँ तक की तो हमने हाँ पर फॅस बना लिया कि लोग ऑटम एशिन के थ्रू हमारी प्रोफाइल पे आ रहे हैं ।
प्रोफाइल में आने के बाद हमारे कंटेंट फॅार लीव आँच कर रहे हैं ।
उनको फॅमिली हमारे कंटेंट का अपडेट भी आ रहा है ।
पोस्टिंग ऑटम एशिन के थ्रू और उनको नए नए कंटेंट भी देखने को मिल रहे हैं ।
ऐसे कंटेंट देखने को मिल रहे हैं जो कि वो ट्रस्ट करे और फॅमिली आपके कस्टमर बने ।
इसके बाद जो मेन चीज है लोग आपको अप्रोच करेंगे ।
स्पेलिंग के लिए राइट ज्यादातर लोग जो है वहाँ पे ऍफ का बटन डाल देते हैं , हाॅकी लिंक डाल देते हैं लेकिन ऑटम एशिन के पर्पस से अगर हम देखेंगे तो ये सही नहीं है ।
अगर आपके पास ॅ नहीं है तो सबसे पहले आपको अपनी खुद की सोशल कॉमर्स वेबसाइट् बनाना चाहिए ।
जो आप उँगली हमारे सोशल ऍम में फ्री ऑफ कॉस्ट टूल है जहाँ से आप अपनी खुद की सोशल कॉमर्स वेबसाइट् बना सकते हो , जो कि वेबसाइट कुछ इस तरीके की दिखती है जिसमें बाइ बट नहीं होता उस वेबसाइट पे कस्टमर आता है आपका पूरा कॅटेगरी देखता है आपकी बिजनिस के बारे में पूरी इन्फॉरमेशन दिखता है वहाँ पे आप विडिओ का भी लिंक डाल सकते हो ।
कस्टमर आके आपसे हाॅट होता है और हाॅट होता है तो वो वहाँ पे अपना डेटा बेस डाल देता है जो की आपको अपना जो बॅाल मिलता है जहाँ से आप ऍम करते हो वहाँ पे आपको अपने कस्टमर का पूरा डेटाबेस दिख जाता है जहाँ से आप फिर हीटर गिटिंग भी कर सकते हो ।
तो इस तरीके से आप ॅ सेव करने वाले प्रोसेस को एक ही प्लेटफॉर्म के थ्रू ऑटम इट कर सकते हो और जहाँ से आप की वेबसाइट की लिंक भी मिल जाएगी ।
कस्टमर ट्रस्ट भी करेगा भाई देखेगा तो आएगा तो वेब साइट में की हाँ आपकी वेब साइट है ।
अच्छा वेबसाइट पे आने के बाद आपसे पर्सनल ई भी कनेक्ट करेगा जहां से वो इंटरैक्ट करके आप उनको सेल भी कर सकते हैं और इसके अलावा आप इन कस्टमर के डेट को वापस रीटर गिटिंग भी कर सकते वापस इनसे हाॅट भी हो सकते हो ।
अब जब एक बार कस्टमर आपके पास व्हाट्सप्प पे आ जाता है तो ये बहुत इंपॉर्टेंट है कि आॅर्ट करो जिसमें दो चीज बहुत इंपॉर्टेंट है ।
एक तो है क्विक रिप्लाइ की पहले से ही आॅलिव बना के रख लो जो भी कस्टमर क्वेश्चन पूछे गा आप सीधा उस टाइम प्लेट को उठा के कस्टमर को वापस कर दो जिससे क्या होगा कि कस्टमर को बहुत ज्यादा टाइम नहीं वेस्ट करना पडेगा और दूसरा होता है अपने खुद का ऍफ बना के रखो ताकि आप बिल्कुल भी कस्टमर सपोर्ट पे ना देखो ।
मतलब जैसे ही कस्टमर मैसेज करें ऑटोमेटिकली आपकी तरफ से कस्टमर को एक फॅमिली जाए ।
ये जो क्विक रिप्लाइ है ये आप अपने व्हाट्सएप बिजनिस में भी बना सकते हैं ।
लेकिन अभी इंडिया में एक बहुत बढिया टूल आ गया है जिसका नाम है पॅन ।
केक में आप मल्टिपल सोशल मीडिया ऍप्स को एक प्लेटफॉर्म पे एक जगह पे ॅ सकते हो जैसे फेसबुक इंस्टाॅल है ।
ये तीनों पे जो कस्टमर आते हैं उनको आप एक डॅान कर सकते हो ।
ऍफ मल्टिपल आपने हाॅफ अकाउंट को भी कनेक्ट कर सकते हो तो अगर आप के पास ॅ नहीं है तो आप फॅस करके मल्टिपल ऍफ अकाउंट्स के थ्रू हजारों कस्टमर के साथ डील कर सकते हैं ।
देखिये कुछ इस तरीके का डॅान आज आप कोई भी अपनी ॅ पे जाके कस्टमर को कुछ भी लिख सकते हैं यही से पोस्ट कर सकते हैं ।
और तो और कस्टमर का जो डेटा बेस होता है वो भी आप यहाँ पे सेव करके रख सकते हैं ।
और भी बहुत सारे फीचर है इसमें ऑनलाइन सेलिंग के लिए जाके आप देख सकते हैं ।
इसकी भी लिंक में आपको डिस्क्रिप्शन पे डाल दिया ।
फिर दोस्तों अगर आपको प्रॉपर चॅू बनाना है , व्हाट्सप्प पे ऑटम एशिन करना है तो उसके लिए इंटरैक्ट है ना आप व्हाट्सअप बिजनिस पीआइ लेके इंटरैक्ट में अपना अकाउंट बना के ईजिली अपने कस्टमर को इंटर ऍम कर सकते हो ।
इनका भी डॅान बहुत अच्छा है ।
यहाँ से भी आप ही गाली अपने कस्टमर को मॅन इज कर सकते हो ।
आप ऑटम एशिन भी से आप कर सकते हो ।
मतलब कस्टमर कोई भी चीज पूछे तो उसको ऑॅफिस पाँव चले आप लिस्ट मुँह बना सकते हो ।
बहुत बढिया फीचर ये है कि आप एक बार में एक साथ बल्क में लोगों को री टारगेटिंग कर सकते हो ।
मतलब एक बार में बाल ब्लॅक भेज सकते हो ।
आप दस दस हजार लोगों को मॅन एक बार में भेज सकते हो ।
लेकिन हाँ ऍफ दोस्तों इन चीजों का एक चाँद लेता है ।
इंटर ऍफ का भी एक चाँद रहता है जो आपको पाॅच के बेसिस में पे करना होता है ।
हर मैसिज का आपको जीरो पॉइन्ट फोर नाइन पैसा लगता है और इंटर ऍफ का जो सब्स्क्रिप्शन है ये एक हजार रुपए पर मन से शुरू हो जाता है ।
इंटर कॅालिंग में आपको डिस्क्रिप्शन भी वहाँ पे जाके आप उनका पूरा प्लेटफॉर्म देख सकते हैं ।
अब दोस्त यहाँ तक कि हम को पता चल गया कि भाई कस्टमर ॅ कैसे करना है ।
अब आखिरी प्रौसेस बचता है कि भाई कस्टमर से ऑर्डर कैसे लेना है ।
अगर दोस्तों आपको कस्टमर से ऑर्डर रिसीव करने के लिए पेमेंट्स में दिक्कत आ रही है तो आप कॅश फ्री के थ्रू उँगली अपनी पेमेंट लिंग क्रीएट कर सकते हो और कस्टमर से बहुत ही गाली पेमेंट रिसीव कर सकते हैं ।
इसके बाद दोस्तों अगर आपको कस्टमर से ऑर्डर रिसीव करने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है तो वहाँ आपको हमारा ऑर्डर आप काम आ जायेगा ।
ऑर्डर पे क्या होता है आप ईजिली एक ऑर्डर लिंग क्रीएट कर सकते हो ।
ऑर्डर पे और लिंग को आप अपने कस्टमर के साथ शेयर कर दो ।
अब कस्टमर जाएगा उस लिंक पे जो भी उसको प्रोडक्ट पसंद आया है ।
जो भी आपके साथ डीलिंग हुई है , फाइनल हुआ है हाॅट पे वो वहाँ पे अपलोड करेगा ।
प्रोडक्ट प्रोडक्ट का नाम लिखेगा ।
प्रोडक्ट ऍम डालेगा प्रोडक्ट का प्राइस डालेगा ।
ये सब चीज कस्टमर को करना है ।
आपको कुछ भी नहीं करना है ।
आपको सिर्फ ऍम करना है उसका ऑर्डर लेना है तो सॉफ्ट करना है ।
उसका ऑर्डर नहीं लेना है तो रिजेक्ट करना है और फिर ऑर्डर उँगली शिपिंग भी कर सकते हो , ऍफ का भी ऑर्डर ले सकते हो और फिर ॅ प्रोफिट है उस को भी आप ऑर्डर ॅ पे आउट कर सकते हो तो दोस्तों को जिस तरीके से आप अपने सोशल सेलिंग बिजनिस के अलग अलग कॅश ऑटोमेट करते हो और अपने बिजनिस को स्केल करते हो ताकि आपका बिजनिस इतना बडा हो जाए कि आप उसकी प्रॉपर ई कॉमर्स वेबसाइट् बना के प्रॉपर ब्लॅड बना सकूँ ।
दोस्तों ऍम एशिन के ऊपर ऑलरेडी मैंने एक बहुत अच्छी विडियो बनाई हुई है ।
दो लाख से ज्यादा लोगों ने उस विडियो को देखा है उसकी भी लिंक आपको डिस्क्रिप्शन पे डाल दूंगा ।
आप इस वीडियो के बाद उसको जाके जरूर देख सकते हैं ।
अगर दोस्तों आपको सोशल सीलिंग खुद ही सीखना है तो हमारा बहुत बढिया कोर्स है सोशल सेलिंग का ।
अगर आपको व्हाट्सप्प मार्किटिंग सीखना है तो उसके लिए भी हमारा एक प्रॉपर कोर्स है ।
अगर आपको डिजिटल मार्किटिंग सीखना है तो उसके लिए भी हमारा एक बहुत अच्छा कोर्स है ।
मैं आप सभी को राॅड करूँगा की अगर आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो बहुत अच्छी इन्फर्मेशन है ।
बहुत रिफाइंड इन्फर्मेशन है ।
इन कोर्स इसके अंदर आप जरूर रोल कीजिए ।
आप को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।
इसके अलावा दोस्तों हमारी मार्किट प्लेस वेबसाइट् भी लाइव हो चुकी है ।
पंद्रह सौ से ज्यादा ब्लॅक कर चुके हैं आप यहाँ पे जाके सर्च कर सकते हैं अपनी कॅटेगरी के हिसाब से और आपको बहुत सारी स्टोर मिल जाएगी ।
आप भी जाके उँगली अपने खुद का स्टोर क्रीएट कर सकते हैं ।
आई होप दोस्तों इस विडियो से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा ।
अगर विडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक जरूर करना ।
अगर आपको कोई भी डाउट है तो हमें कमेंट जरूर करना ।
आप हमसे डाॅट भी कर सकते हो ।
और आप अगर ऐसे कोई दोस्त को जानते हो जिसको ऑनलाइन बिजनिस करना है तो प्लीज ये वाली जो विडियो है ये उनके साथ शेर कीजिये ताकि उनको पता चलता है कि भाई कैसे सोशल मीडिया से भी बडा बिजनिस बनाया जा सकता ।
ऑटोमेशन के थ्रू सिर्फ आपको स्मार्टली वर्क करना है ।
ज्यादा मेहनत वाला काम नहीं करना है ।
किसी तरीके की विडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लीजिये ।
मिलते हैं अगली विडियो में