Contrast
< Back to Blog
Original link:

https://youtu.be/lV7byMfTMz0?si=WTzRKl6zxq1foTh9

2024-07-21 18:59:42

Horror story cartoon chalawa bhutiya story horror video Animated hindi haunted cartoon #scary

video content Image generated by Wilowrid

शाम के साढ़े छह बज रहे हैं .

एक पतले से रास्ते से धीरे धीरे मृदुल , मधुपुर की ओर बढ़ते चला जा रहा है .

उसके एक हाथ में एक छाता है और दूसरे हाथ में एक torch है .

पीठ में एक बस्ता है जिसमें उसकी ज़रूरत का कुछ सामान है .

इस गांव में आए हुए उसे बस एक हफ्ता हुआ है और उसकी posting इसी गांव में हुई है सरकारी teacher के तौर पे .

हल्की हल्की बारिश हो रही है , और beach beach में छूट भी जाती है , रास्ते पे मिट्टी है , और तूफान से गिरे मेज़ पत्ते भी हैं .

मृदुल चल ही रहा था कि उसे पीछे से एक आवाज़ सुनाई दी .

Master , oh master , जरा रुको भाई .

video content Image generated by Wilowrid

मिथुन ने सोचा कि उसे कौन आवाज़ दे रहा है ?

पहले तो उसने इस बात को नज़रअंदाज कर दिया और फिर बढ़ता रहा .

तभी पीछे से फिर से आवाज़ आई .

अरे master , जरा सुनो तो .

इस बात पर मृदुल वहीं रुक गया और पीछे मुड़ा .

उसने देखा कि पीछे एक अधेड़ उम्र का आदमी खड़ा है .

उसके एक हाथ में एक लालटेन है जो दूसरे हाथ में एक पुरानी छतरी .

धीरे धीरे वह मृदुल की ओर आया .

Master साहब आप बड़ा तेज चलते हो .

कब से आवाज़ दे रहा हूं और आप होकर चले ही जा रहे हो .

अरे नहीं नहीं , मैंने ध्यान नहीं दिया .

आप , आप यहां क्या कर रहे हैं ?

video content Image generated by Wilowrid

यह आदमी गांव में ही रहने वाला गांव में बिजली इतनी cut रही है कि गांव में कभी बिजली थी भी कि नहीं यह पता ही नहीं चलता .

पास के गांव गया था सरकारी कार्यालय में , शिकायत करने .

पहले तो ठीक था , जैसे तैसे काम चल जाता था , पर अब इतनी बिजली जाना ठीक नहीं है .

हां , वह तो है .

अंधेरे में चोर लूटोए दाग लगाकर छुपे होते होते हैं न जाने किस किस प्रजाति के सांप होंगे इन जंगलों में .

Wilowrid Advertisement
video content Image generated by Wilowrid

हां , वो बात तो है और गांव में इन इलाकों में और भी कुछ चीज़ें हैं , जो tour लुटेरों से भी ज़्यादा ख़तरनाक होती हैं .

खैर अब जल्दी जल्दी गांव चलते हैं .

यही कुछ बात करते करते वो लोग आगे गाँव के ऊपर चलें .

अब रास्ता धीरे धीरे अच्छा होने लगा था , गांव लगभग आ गया था , street light में दिख रही थी और कुछ मकान भी पास में थे , चलते चलते मृदुल ने फिर से पुछा , किस बारे में बात कर रहे थे आप ?

क्या चीज़ें हैं , जो चोर लुटेरों से भी ज़्यादा ख़तरनाक होती उल्टा मेरा मज़ाक बनाओगे .

जाने दो इस बात को , फिर कभी बता दूंगा .

video content Image generated by Wilowrid

अच्छा , ठीक है .

लगता है कोई बड़ा तूफान आने वाला है .

हां , मुझे भी लग रहा है .

अरे master बुरा मान गए क्या ?

बता दूंगा सब .

बस यह ऐसी बातें हैं जो तुम्हारे लिए बिल्कुल नहीं है .

तभी सामने वाले transformer में से कुछ आवाज़ आई .

एक छोटा सा धमाका हुआ और जैसे ही वह धमाका हुआ , transformer उड़ गया और साथ ही साड़ी बिजली चली गई .

सड़क लगभग अंधेरी हो गई .

अब लगभग रात हो चुकी थी .

हो गया कल्याण .

अब तो यह बिजली आने से रही .

अब दस पंद्रह दिन तो अंधेरे में ही रहना पड़ेगा .

ना ना , आज एक बिजली .

बिजली में भाग वाले ठीक करेंगे ना ?

video content Image generated by Wilowrid

कुछ नहीं ठीक करेंगे इनका रवैया देख के आ रहा हूं मैं आज कुछ भी ठीक नहीं करने वाले , office गया था इनके आज मैं , एकदम कामचोर बैठे हुए हैं सबके सब यहां पे .

यह बोलते बोलते जैसे काका के चेहरे पर एक अनदेखा डर सा आ गया .

ऐसा लगा कि जैसे कुछ सोचकर अंदर से मुखड़ा रहे हों .

क्या हुआ काका , वही सोच में पड़ गए ?

सब ठीक तो है ?

हां हां , सब ठीक है .

कुछ नहीं .

कुछ भी तो नहीं , कुछ नहीं सोच रहा हूं मैं .

ख़ैर , अभी तो जल्दी यहां से चलो , इससे पहले की तेज़ बारिश शुरू हो जाए चलते हैं यहां से .

यही कुछ बात करते करते वो लोग आगे गाँव के ऊपर बढ़ चले .

रात के एक बज रहे हैं .

शाम सात बजे जो बिजली गई उसके बाद वापस नहीं आई .

कूड़ा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है .

Wilowrid Advertisement
video content Image generated by Wilowrid

शाम को कुछ लोगों ने लालटेन जला के रखा था पर अब दो बारी सारे बंद हो चुके हैं .

इधर रात के बजे ही शशि बाज़ार से अपनी दुकान बंद करके गाँव लौट रहा था .

शशि का बाज़ार में एक ढाबा था जहा वो लोगों को खाना खिलाता था .

अपने ठेले पे तो बड़े बड़े बर्तन लेके वो गाँव की ओर धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था .

हिला चलाते चलाते वो मस्त गाना गुनगुनाए हुए आगे बढ़ता जा रहा था .

उसके ठेले में आगे एक छोटी सी light लगी हुई थी , जिसकी हल्की रौशनी में वो आगे बढ़े जा रहा था .

video content Image generated by Wilowrid

अचानक रास्ते में उसे पेड़ के नीचे एक आदमी खराब दिखा शशि ने उसे थोड़ी दूर भी ठेला रोक लिया वो आदमी पेक नीचे अंधेरे में खड़ा था पर अभी तो बारिश भी नहीं हो रही थी फिर वो वहां पर क्यों खड़ा था इस बात पर वो आदमी धीरे धीरे अंधेरे से बाहर रौशनी में आया उस आदमी को देखकर शशि के जैसे होश उड़ गए .

वो आदमी देखने में सही लग रहा था नीचे से और ऊपर उसका चेहरा बहुत भयानक था उसके चेहरे का एक हिस्सा कंकाल था उस तरफ आंख की जगह पर कुछ लाल चमक रहा था .

उस आदमी ने फिर बोलना शुरू किया एक अजीब आवाज़ में .

कहां जा रहा है ऐसे बच के बड़े दिनों से कुछ अच्छा स्वाद नहीं चखा .

आज तेरा मांस खाऊंगा .

video content Image generated by Wilowrid

आज मज़ा आएगा .

इतना सुनते ही शशि बहुत ज़्यादा घबरा गया .

जैसे तैसे वह ठेला वहीं छोड़कर भाग गया .

वह आदमी अभी भी वही घर होकर हाज़िर जा रहा था .

अगले दिन सुबह हुई अखिलेश काका और उनके साथ गांव का एक और आदमी दूसरे गांव जा रहे थे .

रात बिजली नहीं आई थी और उसी की शिकायत करने , वो लोग फिर से बिजली विभाग जा रहे थे .

सामने हरिया की दुकान पर कुछ लोग एक आदमी को घेर के कुछ बात कर रहे थे .

वो आदमी उन्हें कुछ बहुत गंभीरता से बता रहा था .

क्या हुआ भाई इतनी भीड़ क्यों लगी है ?

ऐसी क्या बात हो रही है मैं भी तो सुनो जरा .

अरे काका देखिए ना , यशस्वी क्या ऐसा उल्टा पुल्टा बोल रहा है .

बोल रहा है कि रात को उसने कुछ देखा है .

अच्छा क्या देखा है ?

Wilowrid Advertisement
video content Image generated by Wilowrid

कुछ डरावना देख लिया क्या इस बात पर शशि ने रात वाली सारी घटना काका को सुना दी एक बार फिर से काका के चेहरे पर वही डर और वही घबराहट आ गई .

उन्होंने फिर खुद को संभालते हुए कहा , अरे कुछ नहीं ये सब .

लगता है इसने कल रात पी राखी होगी और अब तुम लोगों को ऐसे उल्लू बना रहा है और तुम लोग तुम लोगों को भी कोई और कम नहीं है क्या चलो चलो निकलो यहां से जाओ अपने अपने कम करो मैं जा रहा हूं बिजली विभाग शिकायत करने कि इसके बाद सब लोग अपने अपने काम पर चले गए

Original video



Partnership

Attention YouTube vloggers and media companies!
Are you looking for a way to reach a wider audience and get more views on your videos?
Our innovative video to text transcribing service can help you do just that.
We provide accurate transcriptions of your videos along with visual content that will help you attract new viewers and keep them engaged. Plus, our data analytics and ad campaign tools can help you monetize your content and maximize your revenue.
Let's partner up and take your video content to the next level!
Contact us today to learn more.