0.96 --> 196.42
इसके बाद में आप सभी को address के section में आना है .
यहां पर आप देखोगे कि पहले से सारी details fill है .
आपका तहसील पहले से choose नहीं है इसको select करना है .
अपने village या फिर शहर का जो name है आपको कुछ इस तरीके से selection करना है .
इसके बाद में यहां पर आपको बताना है कि यह जो address ऊपर दिखाया गया है इस पत्ते पर आप कब से निवास कर रहे हो तो जैसे कि आप जन्म से उसी जगह पर रह रहे हो तो आप सभी का जो भी birth year के according आपके years calculate होते हैं उतने years आपको fill कर देना है .
यहां पर आप सभी का permanent address जो आधार से आया है वही होगा इसमें भी आप कोई changes नहीं कर पाओगे same as present address के option पर click कर देना है then आप सभी को page में नीचे की तरफ आ जाना है .
233.75 --> 311.56
आपको directly self declaration के section में आना है .
यहां पर आप सभी को एक pop up में form आएगा जिसमें कि आप सभी के जो body है वह अच्छे तरीके से work करती है आपको किसी भी तरीके की physical विकलांगता नहीं है आपकी जो आंखें हैं वह दूरी का अच्छे तरीके से judgment कर सकती हैं तो यहां पर मैंने जिस तरीके से selection किया है इसी तरीके से selection करना है अगर आप पूरी तरीके से स्वस्थ हो इसके बाद में आप यहां पर submit के option पर click करना है तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो declaration form है वह successfully submit हो चुका है self declaration fill करने के बाद में अगला option मिलता है donate organs वाला तो यहां पर हम no के option पर click करेंगे यह जैसा है capital small same वैसे ही fill करना है और submit के option पर click कर देना है यहां पर आप सभी को एक pop up आएगा यहां ok के option पर click करना है तो आप देखोगे कि हमारे सामने हमारा जो application number है वह जनरेट होकर के आ चुका है सबसे पहले तो यह जो receive जनरेट होकर के आई है अगर आपके पास में printer है तो इसको print कर लेना है नहीं तो आप अपने mobile phone में इसका screenshot लेकर के रख लेना है .
इसके बाद में आपको next के option पर click करना है तो आप यहां पर देखोगे कि हम application status page पर आ चुके हैं जहां पर यह जो form हम fill कर रहे हैं इसमें हमें RTO office visit करने की ज़रूरत नहीं होगी .
अपना जो learning license है वह हम घर बैठे online process से बना पाएंगे .
यहां पर नीचे की तरफ आप देखोगे कि कितने step हमने complete किए हैं इसके अंदर आप देखोगे कि आपको document भी upload करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हमने online process से अपने जो document है वह upload कर दिए हैं .
अब आपको केवल signature upload करना है क्योंकि आपकी जो photo है वह आधार से ही आ चुकी है जिसके लिए आप यहां पर proceed के option पर click करोगे .
तो अब आप देखोगे कि आपकी जो photo है यहां पर आधार से automatic आ चुकी है आपको केवल यहां पर अपनी जो signature है वह upload करना है अब signature आप सभी को एक plane paper के बाद खुद से ही करना है उसके बाद में वही signature आपको crop करके यहां पर upload कर देना है ध्यान रखना है आपके जो signature का जो size है वह दस से बीस केबी के beach में होना चाहिए इससे ज़्यादा होगा तो आप upload नहीं कर पाओगे .
तो अगर आपने अपने mobile phone से signature को scan किया हुआ है तो video के description में हमने आपसे भी को एक link दे रखा जिस पर click करके आप यह जो signature hand को resize कर सकते हो तो इस तरीके से browse के option पर click करके आप अपने जो signature की file है select करोगे और upload and view file के option पर click करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि आपकी जो signature है वह भी यहां पर आपको देखने को मिल चुके हैं .
अब आपको save photo and signature image file इस option पर click करना है .
आप सभी के सामने दोबारा से capture code को fill करने का page आएगा .
यहां पर fill करना है submit के option पर click करना है .
तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमने तीनों ही step यहां पर complete कर लिए हैं .
अब यहां पर आप सभी को fees का payment करना होगा जिसके लिए इस page में आप नीचे की तरफ आओगे proceed के option पर click करोगे .
तो यहां पर आप सभी के सामने fees calculate होकर के आ जाती है जिसमें कि आप देखोगे कि जैसे कि हम दो vehicle चलाने के लिए driving license को बना रहे हैं तो यहां पर 01:50 rupees per vehicle के हिसाब से आपको charge किया जाता है 50 rupees l l test की आपको देने की ज़रूरत होती है .
तो यहां पर total हमें 03:50 rupees का payment करना है .
यह जो payment है आप सभी को state bank के जो payment gateway है उसके माध्यम से करना होगा और अपनी जो mail ID है यहां पर आपको fill कर देना है payment receipt पाने के लिए pay now के option पर click करना है और यहां पर I agree proceed for payment के option पर click करना है .
आप सभी के सामने एक payment gateway आ जाएगा अब यहां पर एसबीआई का लोगो देख करके कई सारे लोगों को लगता है कि केवल हम SBI के माध्यम से यहां पर payment कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है यह केवल payment गेटवे है आपका bank खाता किसी भी bank में क्यों ना हो आप अपने एटीएम card के जरिए या फिर net banking के जरिए अपना payment है कर सकते हो तो यहां पर जिस भी मोड़ से payment करना चाहते हैं select करोगे confirm के option पर click करोगे तो आप सभी के सामने payment detail दर्ज करने का जो है option आ जाएगा जैसे कि हम यहां पर card से payment कर रहे हैं card number दर्ज करना है उसकी जो भी expiry है इसी के साथ सीवीवी दर्ज करेंगे pay के option पर click करेंगे यहां पर bank की तरफ से एक OTP आएगा जिसको दर्ज करना submit के option पर click करना है आप देखोगे कि हमारा जो payment है वह successful हो चुका है दोबारा से redirect होगा page और automatic आप परिवहन department की website पर आ जाओगे .
यहां पर ध्यान रखना है click hair print receipt के option पर click करके आपने जो payment किया है इसकी जो पावती slip है इसको अपने पास में सुरक्षित करके save कर लेना है .
यहां पर receipt generate होने के बाद में आपको home के option पर click करना है .
आगे का process complete करने के लिए आपको यहां पर application status का जो option दिया गया है इस option पर click करना है .
अपना जो application number आप सभी को मिला है वह दर्ज करना है .
Data birth को fill करोगे submit के option पर click करना है .
तो इस तरीके से आप देखोगे कि दोबारा से हम के अंदर login हो चुके हैं .
यहां पर सारे ही step हमने complete कर लिए हैं .
Driving test को देने के लिए आपको इस case में देखोगे कि RTO office जाने की ज़रूरत नहीं होगी लेकिन यह जो test है अगर हम घर बैठे ही देना चाहते हैं तो इसके लिए government की तरफ से अभी road safety tutorial एक video है जिसको watch करना mandatory कर दिया गया है .
इसका यहां पर link आपको दिया गया है .
Click hair के option पर click करोगे .
Generate OTP के option पर click करोगे .
आपके phone पर एक OTP आएगा जिसको दर्ज़ करना है submit के option पर click कर देना है .
तो अब आप सभी के सामने एक video का icon दिखेगा जिस पर click करना है तो यहां पर एक video play होना start हो जाता है अब यहां पर इस video में ध्यान रखना है कि जब भी यह video play हो रहा है तो उस समय आपको इसमें forward या फिर pouch इस video को नहीं करना है automatic इस video को play होने देना है .
Video play होने के बाद में automatic यह जो video है close हो जाएगा और यहां पर कुछ इस तरीके से success का जो message है वह आ जाएगा .
सभी को यहां पर confirm that के option पर click करना है और submit के option पर click कर देना है .
अब submit के option पर जैसे मैंने click किया है तो आप यहां पर देखोगे हमारे सामने l l test को देने का जो page है वह आ चुका है .
तो इस तरीके से आप सभी लोग driving license के लिए घर बैठे ही apply कर सकते हो .
Apply करने के बाद में परिवहन department की तरफ से आपके mobile phone पर जो user ID password है वह send कर दिया जाता है .
जिसके माध्यम से आप अपना जो l l test देना है वह अपने mobile या computer से खुद से ही दे सकते हो .
Test देने के बाद में immediate आप सभी का जो learning license है वह issue हो जाता है जिसको आप download करके अपने पास सुरक्षित करके रख सकते हो .
इस driving license पर आपको एक validity date दी जाती है जिस validity date से पहले आकर के आपको regular license के लिए apply करना होता है .
अब regular license के लिए कैसे आपको apply करना है उसका नया तरीका क्या है ?
उस पर भी मैंने एक video बना रखी है video के description में अगर आप check करोगे तो उसका जो link है आप सभी को मिल जाएगा .
बाकी अगर आप सभी को यह जानना है कि किस तरीके के question आते हैं test के दौरान तो वह भी मैंने एक video के अंदर सारी चीज़ें बता रखी है किस किस तरीके से question आते हैं तो वो video भी आप check out कर सकते हो .
बाकी आज का video आप सभी को कैसा लगा मुझे comment box में लिख करके ज़रूर बताना .
Channel पर अगर आप नए हो तो channel को भी subscribe करके ज़रूर रखना .
हम मिलते हैं ऐसे ही एक नए video में , तब तक के लिए good bye , जय हिंद .